Ayodhya

अदालत में गवाही से नाराज दबंग ने पीड़ित को धमकाया

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। न्यायालय में गवाही से नाराज दबंग ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी बेबी अन्जुम पत्नी मो. शोएब निवासी मोहल्ला कस्बा पश्चिम थाना अलीगज की निवासनी है। प्रार्थिनी नाजला खातून के प्रकरण में विपक्षी बदरुद्दीन पुत्र जलील अहमद के बिरूद्र अपना बयान के समक्ष दिया था। जिस पर बीते दिनों समय सुहब 9 बजे विपक्षी का पुत्र दानिश प्रार्थिनी के घर में घुस गया और अपनी गवाही वापस लेने को कहा और कहा कि गवाही वापस नहीं लोगी तो जान से मार देगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!