Ayodhya

अदालत जा रहे गवाहों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। अदालत में गवाही देने जा रहे गवाह के साथ मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने एक ज्ञात और कई अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के नासिरपुर बरवा निवासी विजय बहादुर वर्मा पुत्र राम जग वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते 13 दिसंबर को जनपद न्यायालय में गवाही देने जा रहा था। यह मुकदमा 2021 में हत्या आदि की धारा में दर्ज किया गया है। जब वे चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे वहां मौजूद सम्मनपुर थाना के बलुवा बहादुर निवासी प्रवीण पटेल पुत्र विजय बहादुर अपने कई अज्ञात साथियों के साथ गवाही देने से मना किया और गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने उक्त के विरुद्ध गाली-गलौज जान से मारने की धमकी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!