अदालत के आदेश पर नौ के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की कार्यवाही

अंबेडकरनगर। माननीय अदालत के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत 9 महिला पुरुष आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण बसखारी थाना के मखदूमनगर का है। बाजार निवासी चंद्रकांत गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार ने माननीय न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि बस्ती जनपद के नगर बाजार थाना के रानीपुर बेलाड़ी निवासी शव प्रसाद गुप्ता पुत्र राम पराग रिश्तेदार है और मेरी दुकान से माल खरीदकर बेचने के लिए ले जाते है।दिनांक 26 दिसंबर 24 को दुकान में काम कर रहे मजदूरों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था इसी दौरान उपरोक्त पते के निवासी शिव प्रसाद ,रमेश, अभिषेक, राजेश, रीता, संगीता, प्रेमलता, शकुन्तला और मेरी पत्नी चार चक्का वाहन से आए और दुकान में घुसकर गाली गलौज करने लगे। मारपीट कर चार चक्का वाहन पर पत्नी की सह पर अपहरण करने का प्रयास किया गया। प्रार्थी बसखारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराकर पुलिस को तहरीर दिया किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुकदमा दर्ज नहीं होने से पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया गया इसके वावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।इस बीच उक्त लोगों ने रजिस्ट्रार टांडा के ऑफिस ले जाकर पत्नी के नाम चल अचल संपति दान पत्र लिखवा लिया। माननीय अदालत के आदेश पर बसखारी पुलिस ने उक्त 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।