अदालत के आदेश पर खेत के चारों ओर लगे पिलर को उखाड़ फेंकने का अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। हद बरारी के दायर वाद में अदालत के आदेश पर खेत के चारों तरफ लगाई गई कटीले तार को चोरी पत्थर नसब में लगाए गए पत्थर को उखाड़ कर फेंकने कि मामले में पुलिस ने पांच के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सम्मनपुर थाना के संजरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम तीरथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 दिसंबर 24 को उपजिलाधिकारी अकबरपुर की अदालत में हद बरारी के वाद में फैसला आने पर राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल ने पुलिस बल की मौजूदगी में गाटा संख्या 63 पर पत्थर नसब करा दिया था। जमीन को सुरक्षित रखने के लिए पत्थर ा चारों तरफ कटीले तार का बाढ़ बना दिया था। विपक्षी संहारु और पतिराम पुत्रगण निन्कऊ राधेश्याम पुत्र कन्हैया कलेसरा पत्नी हरिराम और उषा देवी पत्नी राम श्रृंगार दबंगई गुंडई के बल पर राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए पत्थर को जहां उखाड़ कर फेंक दिया वहीं कटीले तार को चोरी कर उठा ले गए। जब इसका विरोध किया गया उक्त लोगों ने कहा कि यदि शिकायत करोगे तो तुम्हारे ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दूंगा और पूरा खेत कब्जा कर लूंगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि करवाई की जा रही है।