अज्ञात हमलावरों की पिटाई से प्रधान का बेटा लहूलुहान
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने प्रधान पुत्र पर चाकू व लोहे की राड से हमला कर मरणासन्न कर दिया। मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। और सिम निकाल कर साथ लेकर चले गए। शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कटघर मूसा निवासी मोहम्मद आलम गांव के प्रधान के साथ-साथ भट्ठा संचालन का काम करते हैं। उनका 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अम्मार गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे साइकिल से भट्ठे पर जा रहा था। वह भट्ठे के करीब पहुंचा ही था कि रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने किशोर पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू और लोहे की राड से युवक को बुरी तरह से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। हमलावरों ने मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया और सिम निकाल कर भाग गए। हमलावर चेहरे पर कपड़ा बांध रखे थे, जिससे पहचान नहीं हो सकी। गंभीर रूप से घायल किशोर का जलालपुर के स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है।