अज्ञात चोरों ने नकबजनी और ताला काटकर हजारों की नगदी और लाखो का सामान किया पार
अंबेडकरनगर।एक ही रात में मालीपुर थाना के अलग अलग स्थानों पर अज्ञात चोरों ने नकबजनी और ताला काटकर हजारों रूपये की नगदी और लाखो रुपए का सामान पार कर दिया। सुबह जब दुकानदारों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंचे 112 डायल और हल्का पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल किया।सभी पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात को सैरपुर उमरन रेलवे क्रासिंग के समीप अकबरपुर मुख्य मार्ग पर संचालित ढाबा पर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला काटकर उसमें रखा बरतन, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, बैटरी,स्टेपलाइजर,नकद 6256 रूपया समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। रात में ढाबा संचालक हिमांशु मिश्रा और राहुल यादव निवासी कांदीपुर कही निमंत्रण में गया था।
रात में जब दोनो निमंत्रण से वापस आए टूटा ताला देखकर सन्न रह गए।112 डायल पुलिस ने जायजा लेकर थाना में तहरीर देने की बात कह वापस लौट गए। दूसरी चोरी जलालपुर मुख्य मार्ग स्थित सलहदीपुर चौराहे पर हुई। यहां शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक किराना स्टोर और चार गुमटियों को अपना निशाना बनाया।
सलहदीपुर गांव निवासी कैलाश यादव के किराना स्टोर में पीछे की दीवाल में अज्ञात चोर नकबजनी कर दुकान में घुसे और दुकान में रखा वाशिंग पाउडर, नहाने का साबुन , गल्ले में रखा चार हजार रुपए का चिल्लर आदि चोरी कर लिए। किराना स्टोर के आसपास की दुकानों में चोरों ने नकबजनी का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हुए।इसी चौराहे पर स्थित अर्जुन यादव और संतोष प्रजापति की अंडे की गुमटी, जितेंद्र शर्मा और पिंटू के सैलून की गुमटी का ताला अज्ञात चोरों ने काट दिया किंतु बहुत नुकसान नहीं हुआ।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियो से दुकानदार जहां भयभीत है वही पुलिस की लापरवाही से दुकानदारों में रोष है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी ही नहीं है। थानाध्यक्ष से बात कर चोरियो के जल्द खुलासा का प्रयास किया जायेगा। रात में जिस सिपाही और उप निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी उनसे पूछताछ भी की जायेगी।