अजेय मंजरी पुस्तक विमोचन उद्घाटन समारोह आयोजित
अम्बेडकरनगर। जनपद के उभरते साहित्यकार एवं आशु कवि डॉ. अजय वर्मा अजेय के दूसरे नवीन काव्य संग्रह अजेय मंजरी का विमोचन मंगलवार को सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के नवीन सभा कक्ष में किया गया। समाधि बाबा कुटिया के महंथ परमानंद दास की गौरवमयी उपस्थिति में नवीन सभा कक्ष का मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया गया। तदुपरांत पुस्तक-विमोचन का कार्यक्रम हुआ। सरदार पटेल स्मारक पी.जी.कॉलेज लारपुर के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने डॉ. अजय वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के उप प्रधानाचार्य के दायित्व का कुशलता के साथ निर्वहन करते हुए अजय वर्मा अजेय द्वारा 2 व्यक्तिगत काव्य संग्रह एवं 20 साझा काव्य संग्रहों में कविताएं लिखकर साहित्य के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना विद्यालय और क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० राम उजागिर वर्मा ने पुस्तक विमोचन एवं नवीन सभा कक्ष के उद्घाटन की बाधाई एवं शुभकामना प्रेषित की तथा अजेय मंजरी काव्य संग्रह से श्जीवन एक सफर है बस चलते जाना है शीर्षक वाली कविता का पाठ भी किया।सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के प्रबंधक डॉ. नंदलाल चौधरी जी ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए डॉ. अजय वर्मा के प्रथम काव्य संग्रह श्जीवन के रंग अजेय संगश् पर राज्यपाल द्वारा प्रशंसात्मक पत्र प्राप्त किए जाने पर भी बधाई दी। प्रधानाचार्य संदीप वर्मा ने नवीन सभा कक्ष के उद्घाटन एवं पुस्तक विमोचन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की। पुस्तक के लेखक डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि श्अजेय मंजरीश् काव्य संग्रह मजदूर,नोन रोटी,श्रीराम के किरदार से,डॉ. भीमराव अंबेडकर,गौतम बुद्ध, आदि शीर्षकों से युक्त कविताओं का एक गुलदस्ता है। इस अवसर पर सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिल देव वर्मा एवं मंत्री पारसनाथ चौधरी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।