Ayodhya

अजादार हुसैन उर्फ साजिद की रचित पुस्तक रंग की सन अत का हुआ लोकार्पण

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। उर्दू अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अजादार हुसैन उर्फ साजिद द्वारा रचित पुस्तक ष्रंग रंग की सनअतष् का लोकार्पण जफरिया एजुकेशनल एसोसिएशन के बैनर तले जाफराबाद स्थित मकतब जफरिया में किया गया। मुख्य अतिथि, यश भारती पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अब्बास रजा नय्यर ने कहा कि उर्दू अदब में सनअतों (अलंकारों) की रचना करना एक कठिन कार्य है। साजिद जलालपुरी द्वारा लिखित यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों में उर्दू साहित्य के प्रति चेतना जागृत करने में सहायक होगी। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना मेहदी हसन वाईज ने कहा कि युवा शायर साजिद जलालपुरी अपने लेखन और अलंकारों के प्रयोग से उर्दू साहित्य को समृद्ध कर रहे हैं। वे उर्दू साहित्य में एक चमकते सितारे के रूप में उभर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर शरीफ अहमद द्वारा तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक से हुई, जिसके बाद शौक अशरफी ने नात-ए-पाक पेश कर कार्यक्रम में समां बांधा। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सरवर मेहंदी, डॉ. मुंतजिर कायमी, अनस मसरूर, अशहर सौदागर, अमीन अहसन, जफर फैजाबादी और डॉ. सरदार मेहंदी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जीशान जलालपुरी ने किया, जबकि पुस्तक के रचयिता अजादार हुसैन साजिद ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अंसर जलालपुरी, डॉ. हसन सईद, शेख इब्ने हसन, मास्टर मेहदी हसन, नासिर जलालपुरी, फिरोज जलालपुरी, मास्टर सुहेल अख्तर, अमीन जलालपुरी, बेलाल अहमद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!