अकूतपुर के अवैध आरा मशीन संचालक पर विभाग ने दर्ज कराया अभियोग
टांडा,अंबेडकरनगर। वन विभाग द्वारा अवैध आरा मशीन संचालकां के विरूद्ध शख्त रूख अख्तियार किया गया है। वन दरोगा की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धर्मेन्द्र कुमार वन दरोगा ब्लाक टाण्डा, वनरक्षक अतुल उपाध्याय वन टाण्डा के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम अकूतपुर के साधू वर्मा पुत्र धनश्याम वर्मा निवासी अकूतपुर थाना कोतवाली टाण्डा द्वारा अवैध रूप से आरा मशीन लगाकर मशीन का संचालन किया जा रहा है। मौके पर अकूतपुर पहुंच कर जांच किया गया। तो पाया गया कि अकूतपुर मार्ग गाँव से उत्तर रोड के दक्षिण एक आरा मशीन छप्पर के नीचे लगी हुयी है। मशीन के पास चिराई हेतु लकड़ी रखी हुयी है के सम्बन्ध में गाँव वालो से पूछतांछ किया गया। तो सभी ने बताया कि यह मशीन साधू वर्मा की है। जो बिना लाइसेन्स प्राप्त अवैध रूप से आरा मशीन संचालित कर रहे है। अभियुक्त का यह कार्य आरा मशीन स्थापना एवं विनियम नियमावली 1978 की धारा 3 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 51 व 77 व इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज अभिवाहन नियमावली 1978 की धारा 26 व 28 के नियमो का उलंघन किया गया है। वन दरोगा धर्मेंद्र की तहरीर पर अवैध आरा मशीन संचालक के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।