अकारण पिटाई का शिकार बाइक सवार लहूलुहान,दी तहरीर
टांडा,अंबेडकरनगर। दबंगो ने मोटरसाइकिल सवार को बिना किसी गलती के जमकर पिटाई की जिससे वह लहुलुहान हो गया। पीड़ित ने हंसवर थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। अतीर्कुरहमान पुत्र सगीर अहमद नि.ग्रा. नोनारा ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो वह अपनी पत्नी (शबनम) व बच्चा मोहम्मद (2 वर्ष) को लेकर टाण्डा से अल्ट्रासाउड करा कर वापस आ रहा था प्रार्थी हीरापुर बाजार में पहुचा ही था। पीछे से आ रही अल्टो कार जिसका नं. यूपी-50-बी-0514 से प्रार्थी की मोटर साईकिल यूपी-45-एस-6696 में टककर मार दी जिससे प्रार्थी बीबी व बच्चे सहित गिर पड़े। गिरने से सभी को चोट आयी कार चालक अम्मार अहमद पुत्र नन्हे मास्टर इण्डियन हार्डवेयर हीरापुर के मालिक निवासी रसूलपुर द्वारा गाडी से अपने सहयोगी अरशद पुत्र अब्दुल अली निवासी ग्राम हरसम्हार के साथ निकले दोनो एक जुट होकर गाली गलोज देते हुए मारे पीटे एवं जान से मारने की धमकी भी दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।