Ayodhya

अकबरपुर नगर के गौसपुर में तालाब की भूमि में अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से कार्यवाही की मांग

  • अकबरपुर नगर के गौसपुर में तालाब की भूमि में अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से कार्यवाही की मांग
  • स्थानीय लोगों ने लगाये अवैध कब्जेदारों पर चेयरमैन के संरक्षण का आरोप

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका अकबरपुर क्षेत्र के गौसपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने तालाब व बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे में स्थानीय लोगों ने चेयरमैन की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है जिसमें अभी तक मामला ज्यों का त्यों है। ऐसी दशा में अवैध कब्जेदारों का हौसला बुलन्द है।
गौसपुर वार्ड के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र मेंं अवगत कराया है कि स्थानीय रामकेस,रामकरन व अरविन्द जो दबंग प्रवृत्ति के है,के द्वारा गाटा सं.-880 एवं 892 जो तालाब व बंजर खाते की भूमि है, में इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि इन दबंगों पर चेयरमैन और सभासद का संरक्षण है।

मामले में हल्का लेखपाल को जानकारी दी गयी किन्तु उनके द्वारा भी मामले में इस लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया कि वे दबंगों से सौदेबाजी कर लिये। इसके अलावा चेयरमैन के संज्ञान में लाया गया वे भी मामले में उनके चहेता होने से अपनी जिम्मेदारी से कन्नी काट पीछा छुड़ा लिया। लोगों ने बताया है कि उक्त तालाब में जिस तरीके से दबंगों का कब्जा चल रहा है

यदि रोक नहीं लगा तो उसका अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। हालांकि मामले को उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने गंभीरता से लेते हुए लोगों को जांच कराकर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है। देखना यह है कि यह मामला आश्वासन और लोस चुनाव में व्यस्तता का बहाना बनकर रह जायेगा। यह आने वाला वक्त ही बतायेगा।

कारण इस तरह की अकबरपुर नगर में तमाम सरकारी अभिलेख में दर्ज गाटों पर अवैध कब्जा दबंगों ने कर लिया है जिसकी शिकायती होती रही,अधिकारियों की ढुलमुल रवैया से ऐसे लोगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका और सम्बंधित गाटों का मौके पर वजूद ही समाप्त हो गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!