Ayodhya
अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाने का सनसनीखेज मामला , दो सगे जालसाज भाईयों ने यूनियनबैंक आफ इंडिया को किया गुमराह , जल्द होगा FIR
-
अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाने का सनसनीखेज मामला , दो सगे जालसाज भाईयों ने यूनियनबैंक आफ इंडिया को किया गुमराह , जल्द होगा FIR
अंबेडकर नगर / जनपद में एक ऐसा ही जालसाजी मामला सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है और जल्द ही होंगे जेल के सीखचों के पीछे ये तथा कथित जालसाज। मिली जानकारी के अनुसार मालीपुर थानान्तर्गत भदोईं गांव निवासी निरंजन यादव पुत्र महिमा यादव ने एक ट्रक विगत लगभग तीन सप्ताह पहले खरीदा। और ट्रक मालिक को इसने दो -दो लाख का दो चेक और एक चेक डेढलाख रुपये का दिया और साथ ही साथ एक शपथपत्र भी दिया। जिसमें सारे चेकों का विवरण गवाह सहित दर्ज है।
सूत्रों के अनुसार ये दोनों भाईयों ने खुद बैंक में जाकर चेक खोने मामला बताकर भुगतान को रोंकवा दिया। जिससे चेक बाऊंस हो गया।अब दोनों भाईयों के खिलाफ जल्द ही एक मुकदमा धारा 419/420/ 463/120 बी के तहत दर्ज होगा और इन लोगों को जेल जाना पङ सकता है।