Ayodhya

अंबेडकरनगर : एसडीएम जलालपुर ने पक्ष सुना न विपक्ष, ग्रामीण को जड़ा थप्पड़ और मिस्त्री पर चलाए लाठी-डंडे, देखें…..वीडियो वायरल

अंबेडकरनगर। एसडीएम जलालपुर ने पक्ष सुना न विपक्ष और हकीकत परखे बगैर ही सामने आए ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया और मिस्त्री पर भी जमकर डंडे बरसाए। यह पूरा वाकया वहां खड़े किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रसूलपुर बाकरगंज में करीब सप्ताह भर पहले की है।

यहां का मोहम्मद अब्बास पुरानी आबादी की भूमि होने का दावा करते हुए निर्माण करा रहा था। विपक्षी हसन असगर ने इस पर आपत्ति जताते हुए एसडीएम से सप्ताह भर पूर्व शिकायत की थी। उक्त विवाद को सुलझाने एसडीएम गांव पहुंचे। यहां पक्ष एवं विपक्ष के साथ काफी ग्रामीण भी उपस्थित थे। तभी एसडीएम मोहनलाल गुप्त ने सामने होते निर्माण के बारे में पूछा कि यह क्या बन रहा है। मोहम्मद अब्बास ने बताया कि साहब इमामबाड़ा…।

एसडीएम ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि क्यों इमामबाड़ा बनवा रहे हो। अब्बास बोला, साहब हम नहीं बनवा रहे हैं। हम तो गांव में अपनी आबादी पर निर्माण करा रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने अपने सुरक्षाकर्मी से डंडा मांगा और सामने खड़े मिस्त्री को पास बुलाया। पूछा कि इमामबाड़ा कौन बनवा रहा है। उसने बताया कि तालिब भाई। अगला सवाल था कि कहां हैं तालिब। मिस्त्री ने बताया कि वह लखनऊ में हैं।

इस पर एसडीएम ने मिस्त्री को ही दो डंडे जड़ दिए। आपे से बाहर एसडीएम ने कहा, तुम काम यहां कर रहे हो और बता रहे हो मालिक लखनऊ और दिल्ली हैं। गांव में बवाल करवा रहे हो। मिस्त्री हाथ-पैर सहलाते बोला, मालिक ने हमको काम पर रखा है। एसडीएम ने नीचे बैठे दो अन्य मिस्त्री व मजदूर की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी यह बता रहा था कि अब्बास निर्माण करा रहा है। अब मिस्त्री बता रहा है मालिक लखनऊ हैं।

मिस्त्री ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि साहब यहां दो अलग-अलग स्थान पर निर्माण हो रहा है। मैं इमामबाड़ा का निर्माण कर रहा हूं, अब्बास का घर गांव में बन रहा है। तभी अचानक एसडीएम की नजर मोबाइल पर पड़ी तो वह पूछने लगे तुम क्या रिकार्ड कर रहे हो। इससे सहमे व्यक्ति ने तुरंत रिकार्डिंग बंद कर दी। एक मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में अंत तक एसडीएम विवाद स्थल ही नहीं समझ सके। ऐसे में दोनों को थप्पड़ और डंडे से मारने की मंशा नहीं पता चल सकी।

जलालपुर एसडीएम से उक्त वीडियो क्लिप के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। – सैमुअल पॉल, डीएम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!