Ayodhya

अंबरपुर के 2 छात्रों ने बढ़ाया परिषदीय विद्यालय का मान

 

अम्बेडकरनगर। भियांव शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर के दो छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के पांचवीं कक्षा में अध्यनरत एक छात्र रूद्र मौर्या ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025 में तथा आभास ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025 में प्रतिभाग किया था। अम्बरपुर निवासी संदीप कुमार मौर्य के होनहार पुत्र आभास ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वहीं इसी गांव के नवीन कुमार मौर्य के प्रतिभाशाली पुत्र रूद्र मौर्य ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। दोनों बच्चों ने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक चितरंजन चतुर्वेदी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ को दिया। बच्चों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों ने काफी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा की तैयारी कराई थी। खंड शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्विवेदी ने नौनिहालों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताया कि ऐसे छात्रों से सभी बच्चों को प्रेणा लेनी चाहिए। इस सफलता से बच्चों के अभिभावक व शिक्षक खुश हैं। बच्चों की सफलता पर पंकज कुमार,जांनिसार हुसैन, श्याम बिहारी चौधरी, संदीप यादव, मोहम्मद ओवैस,रीती कुमारी,क्रांति, अरूण कुमार ने विद्यालय में माल्यार्पण कर मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!