अंतर्जनपदीय चोर बाइक के साथ गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

अंबेडकरनगर। जलालपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे एक चोरी की बाइक बरामद किया है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।गुरुवार की सुबह जलालपुर कोतवाल हमराह सिपाहियों के साथ गस्त पर थे।पुलिस टीम सेमरा मैनपुर मोड़ पर चेकिंग करने लगी।इसी दौरान एक युवक यामाहा बाइक लेकर आते दिखाई दिया जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जलालपुर कोतवाली के शाहपुर फिरोजपुर निवासी नीरज लोना उर्फ जेलर पुत्र रत्तीलाल बताया। बाइक का कागजात नहीं दिखा सका। कड़ाई से की गई पूछताछ में बाइक चोरी की बताई। जब पुलिस ने नीरज का इतिहास खंगाला तो उसे विरुद्ध जनपद के कई थाना के साथ ही अमेठी जनपद में अपहरण चोरी आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया है।