हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,वाहन चालक पर केस
अम्बेडकरनगर। बीते 13 दिसंबर की रात 7.30 बजे दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के अफजलपुर गांव निवासी पंचम राम पुत्र राम लखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र कुमार उक्त तिथि को टांडा में घर आ रहा था। रगड़गंज बाई पास होटल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भेजा जहां से गंभीर दशा में मेडिकल कालेज लखनऊ भेज दिया गया। इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं।