Ayodhya

सौ फीसदी फसलों के क्राप कटिंग करवायें राजस्व निरीक्षक-तहसीलदार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। तहसील सभागार में तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्रॉप कटिंग को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान मौजूद रहे अपर सांख्यिकी अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा ने तहसील के सभी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान फसलों की सौ प्रतिशत क्रॉप कटिंग पर जोर दिया। क्रॉप कटिंग से फसलों की उपज का सटीक आकलन करने में मदद मिलती है। तहसीलदार ने बताया कि क्रॉप कटिंग एक ऐसा व्यवस्था है जिसके जरिए फसल की औसत पैदावार निकाला जाता है। साथ ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते है। यह आंकड़ा शासन को भेजे जाते हैं। इसी आधार पर कृषि विभाग चिह्नित किसान के खेत में फसल की रोपाई कराता है और पकने के बाद प्लाट की पैमाइश करके फसल का सैंपल लेता है। फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) एक तकनीक है इसके जरिए, खेती वाले खेतों के छोटे-छोटे हिस्सों के नमूने के आधार पर फसल की पैदावार और दूसरी जानकारी का अनुमान लगाया जाता है। प्रशिक्षण में कानूनगो और सभी लेखपाल मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!