Ayodhya

सेवानिवृत्त दरोगा बृज किशोर पाण्डेय का विदाई समारोह आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर में तैनात उपनिरीक्षक बृज किशोर पाण्डेय का सेवानिवृत्त होने के बाद भावभीनी विदाई दी गई। वे बीते 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने पुलिस विभाग में 41 वर्ष 4 माह तक अपनी सेवा दिया। सरल और मृदुभाषी स्वभाव के उपनिरीक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद कोतवाली में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अब इन्हें घर की जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक जीवन का निर्वहन करना पड़ेगा। यह पुलिस विभाग से भले ही सेवानिवृत्त हो गए है किंतु पूरी जिंदगी बयान अदालत जाना पड़ेगा। इस अवसर पर उपनिरीक्षकों ने अंगवस्त्र, रामचरित मानस का गुटका भेंट कर उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त होने के उपरांत पाण्डेय ने जलालपुर कोतवाली में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोतवाल से लेकर उपनिरीक्षकों, सिपाहियों और मुंशी और दीवान ने जो सम्मान दिया है वह पूरी जिंदगी याद रहेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!