Ayodhya

सेमहरिया चौराहे पर भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से राहगीर परेशान,25 रुपए बोतल बिक रहा पानी

  • सेमहरिया चौराहे पर भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से राहगीर परेशान,25 रुपए बोतल बिक रहा पानी
  • स्थानीय लोगों ने इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाने की डीएम से की मांग

टांडा ,अम्बेडकरनगर | टांडा-एनटीपीसी मार्ग पर स्थित सम्हरिया चौराहे पर एक भी इंडिया मार्का हैंड पंप न होने से यहां दूर दराज से आने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। इस चौराहे पर आजमगढ,वाराणसी, बस्ती,गोरखपुर,अयोध्या,लखनऊ आदि स्थानो के नागरिक यात्रा के लिए वाहनो को पकड़ते है और यही आकर उतरते है ऐसे में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए व्याकुल हो जाते है हैण्डपम्प न होने से मजबूरी में लोगों को 20-25 रुपए में पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है। यहां से आने जाने वाले यात्रियों ने प्रशासन से अति शीघ्र हैंड पंप लगवाने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!