सार्वजनिक शौचालय जैनापुर में कर्मचारी तैनात फिर भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त
जलालपुर,अंबेडकरनगर। खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए बने सार्वजनिक शौचालय में जहां साफ सफाई नहीं होने से गंदगी है। वहीं पानी आदि की व्यवस्था गायब है। यह हाल है जलालपुर ब्लॉक के जैनापुर ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग पर बने सार्वजनिक शौचालय का। विदित हो कि गावों में शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों और खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए जैनापुर ग्राम पंचायत स्थित मालीपुर जलालपुर मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है। मंगलवार को इसकी पड़ताल की गई तो पुरुष और महिला कक्ष में लगे वास बेसिन की टोटी गायब है। मूत्रालय टूट कर लटक रहा है। साफ-सफाई का अभाव है। टंकी लगी है किंतु पानी नहीं है। गौरतलब है कि यहां साफ सफाई के लिए तैनात समूह की महिला को मानदेय दिया जा रहा है और साफ सफाई के लिए किट आदि में सरकारी धनराशि खर्च की जा रही है। प्रधान महानंद मौर्य ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि जांच कराई जाएगी और संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।