Ayodhya

ससुरालीजनों की प्रताड़ना से आहत विधवा बच्चों के पालन पोषण के लिए परेशान

 

अंबेडकरनगर। पति की मृत्यु हो जाने के बाद पत्नी अपने बच्चियों को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही। वही जब तक पति जिंदा था घर वाले पीड़ित महिला को बहू की नजरों से देखते थे पति की मृत्यु हो जाने के बाद ससुराल के लोग अपने बहू और उसके तीन बच्चियों को अपनाना ही नहीं चाहती।आपको बताते चले पूरा मामला अंबेडकर नगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एरकी कालोनी का है।जहां की रहने वाली पीड़िता शीला देवी ने जिलाअधिकारी से शिकायत की और दिए हुए अपनी तहरीर के माध्यम से बताया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद शीला देवी मेहनत मजदूरी करके अपने तीन बच्चियों का किसी तरीके से पालन पोषण कर रही है और अपने पति के बने हुए मकान में रहकर गुजरदृबसर कर रही है। पीड़ित शीला देवी ने यह भी बताया कि मेरे पति के तीन भाई है और मेरे ससुर अब उन्हीं के इशारों पर चलते हैं। कई बार इन लोगों के द्वारा मुझे मारपीट कर घर से निकलने की कोशिश भी की गई। जब कि इस संबंध में शीला देवी द्वारा संबंधित थाने पर शिकायत भी किया गया था।और बताया मेरे पति की मृत्यु हुऐ लगभग 5 महीने का वक्त बीत गया तब से ससुराल वालों द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता है शीला देवी द्वारा दी गई तहरीर के माध्यम से यह मांग किया गया कि बस मेरे पति के हिस्से की जमीन और घर मिल जाए बस उसी आशियाने में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का मैं पालन पोषण कर सकूं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!