सर्किल जलालपुर क्षेत्र में फिर भदोही पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रातभर पुलिसकर्मी गस्त कर रहे है वहीं अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो रहे है। ताजा मामला मालीपुर थाना के भदोही ग्राम पंचायत की है जहां अज्ञात चोर लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अन्दर घुस गए और वहां रखा इनवर्टर बैटरी और सीसीटीवी डीवीआर जिसकी कीमत लाखों रुपए है। आसानी से चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे देखा दरवाजा की कुंडी टूटी है। सूचना पर ग्राम प्रधान राजितराम राजभर और मालीपुर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल किया। प्रधान राजितराम राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। अब सवाल यह है कि रात भर पुलिस गश्त कर रही है। इसके बावजूद चोर बैटरी आदि बड़ा सामान जो किसी वाहन से ही ले जाया जा सकता है कैसे चोरी कर रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि पुलिस निष्क्रिय है। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।