सड़क हादसे में बाइक सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

बसखारी,अंबेडकरनगर। चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सेवानिवृत एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संम्मनपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना बुधवार दोपहर उस समय की बताई जा रही है।जब लालता प्रसाद (66) पुत्र दयाराम निवासी आदीपुर कल्याणपुर थाना संम्मनपुर पलई रामनगर में स्थित विद्यालय में पढ़ने वाले अपने पोते को घर लिवा जाने के लिए के लिए बाइक से आ रहे थे। वहीं बसखारी अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे ही थे कि इसी बीच अकबरपुर की तरफ से आ रही टाटा नेक्सान कार की चपेट मे आने से मौत हो गये। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही ललता प्रसाद की मौत हो गई। वही थोड़ी दूर पर वाहन को सड़क पर ही खड़ी कर कार चालक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची संम्मनपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।