Ayodhya

सड़क हादसे में घायल भाई की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस

 

अंबेडकरनगर।जलालपुर कोतवाली के अकबरपुर रोड स्थित नवानगर अशरफपुर भुवा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में घायल के भाई की तहरीर पर दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। जलालपुर कोतवाली के मोहल्ला वाजिदपुर निवासी अग्रसेन यादव पुत्र मंसाराम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 अप्रैल को उसका छोटा भाई उग्रसेन यादव मोटरसाइकिल नंबर यूपी 50 पी 38 84 से अकबरपुर से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था।शाम 7 बजे के करीब जब वह नवानगर अशरफपुर भुवा मोड़ के पास पहुंचा, जलालपुर की तरफ से आ रही बाइक संख्या यूपी- 45 ए वाई, 4029 पर बैठे तीन सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से भाई के सिर हाथ पैर समेत अन्य अंगों पर गंभीर चोटे आई। मैं अपने भाई को अपने साथी परमेंद्र यादव के साथ अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।बाइक को जलालपुर कोतवाली के ही वाजिदपुर निवासी अमित गौड़ पुत्र सिद्धू चला रहे थे और सागर कुमार और एक अज्ञात पीछे बैठे थे। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!