Ayodhya

सड़क दुर्घटना में घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

टाडा ( अम्बेडकरनगर) रोड एक्सीडेंट मामले में घायल व्यक्ति के इलाज के दौरान मृत्यु मामले में पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने किया गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत ,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे पिता चन्द्रभानु त्रिपाठी पुत्र स्व0 रामकृपाल त्रिपाठी निवासी ग्राम सहाबुद्दीनपुर पोस्ट कल्यानपुर थाना जहागीरगंज निजी कार्य हेतु मेरे मामा शिवेन्द्र कुमार त्रिपाठी स्व० रामसेवक त्रिपाठी निवासी ग्राम हथिनाराज पोस्ट इन्दईपुर थाना आलापुर के वाहन सं0- UP 50 BW 7934 से बसखारी आजमगढ़ रोड निकट मठिया माई मंदिर के सामने खड़े थे के सामने के वाहन सं0- UP 45 AL 3539 के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए गलत साइड में आकर टक्कर मार दी थी जिससे मेरे पिता को काफी चोटे आयी व मेरे मामा को भीचोट लगी पिता को बसखारी के निजी अस्पताल में ले गया पिता की हालत की गम्भीरता को देखते हुए लखनऊ ले जाने के सलाह दी जहा हम लोगो ने मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई,मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने किया गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!