संपत्ति बंटवारे के विवाद में एक ने दूसरे पक्ष पर दर्ज कराया केस
टांडा,अम्बेडकरनगर। सम्पत्ति बंटवारे विवाद में एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की पिटाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार रवि कुमार पुत्र रामतीरथ वर्मा ग्राम इस्माईलपुर बेल्दहां (अकूतपुर) थाना व कोतवाली टाण्डा का निवासी है। प्रार्थी के पिता एवं उनके भाइयों में सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर आज बीते दिनों दिन में लगभग 11 बजे पंचायत बुलाई गयी थी, जिसमें रिश्तेदार भी आये थी। पंचायत हो रही थी। इसी बीच शिवपूजन पुत्र अगरदी निवासी इस्माईलपुर बेल्दहां ने प्रार्थी को बांस का भण्डा लेकर मारा, जिससे प्रार्थी के कन्धे पर काफी चोटें आयी हैं। प्रार्थी को गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पंचायत में आये लोग बीच-बचाव किये। प्रार्थी को जान से मारने की धमकी बराबर देते हुए भाग गये। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।