Ayodhya
संदिग्ध परिस्थितियों में घायल 2 की इलाज के दौरान मौत
जलालपुर ।अंबेडकर नगर। गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक को दो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गये जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मामला शुक्रवार देर रात की है। दो लोग एक युवक को गंभीर हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचे और उपचार हो ही रहा था कि दोनों व्यक्ति युवक को छोड़कर फरार हो गये।
इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई काफी देर बाद मृत युवक की पहचान विनय पुत्र तेज बहादुर निवासी बरामदपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। युवक की शरीर पर काफी चोट के चलते मौत हो गई लेकिन यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया युवक को चोट कैसे आई फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।