शौचालय व मार्ग में अनियमितता को लेकर सपा नेता ने सीडीओ से की शिकायत

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के अंतर्गत भियांव में स्थित दरगाह जहां पर रोज सैकड़ों जयरीनो व श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है और हजारों श्रद्धालु रुकते हैं भियांव मुख्य सम्पर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत दिक्कत हो रही है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क के उच्चीकरण व चौड़ीकरण की मांग की है भियांव निवासी सपा के राष्ट्रीय सचिव यासिर हयात ने किया है और वही पर भियांव दरगाह पर अधूरे शौचालय निर्माण को पूरा करने की भी शिकायत सीडीओ से किया गया है जिससे सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो सके और आने वाले श्रद्धालुओं व जायरीनों को खुले में शौच से निजात मिल सके और सड़क व सार्वजनिक शौचालय से श्रृद्धालुओं सहित क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिल सके तथा वहीं पर जानकारी देते हुए संवाददाता से वार्ता करते उन्होंने कहा कि हम समाज के हर समस्या को शासन प्रशासन से अवगत करते हैं और करते रहेंगे हो सकता है कि हमारी मांगे प्रशासन द्वारा पूरा किया जाए।