शो-पीस बनकर रह गयी है श्रवणधाम में भगवान श्रीराम प्रतिमा पर लगी लाइटें
अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के ग्राम पंचायत चिऊँटीपारा श्रवण धाम भगवान श्रीराम की प्रतिमा के पास लगी लाइटें केवल शो-पीस बनकर रह गई। विगत कई दिनों से राम वाटिका में लगी सारी लाइटें नहीं जल रही है। अंधेरा में अराजक तत्वों का बोलबाला बना हुआ है जो भी विकास कार्य कराया जा रहा है जिसमें सारी चीज इधर-उधर रखी गई है। रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा उठा लिया जाता है ,बिजली विभाग से शिकायत करने पर केवल आश्वासन दिया जाता है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बिना उजाले के फेल हैं। सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों की पहचान हो सकती है लेकिन उजाला न होने के कारण कहीं सीमेंट चोरी होती है कहीं लकड़ी उठा ली जाती है आदि अन्य सामान गायब हो रहे हैं आखिर इतनी लाइटों का मतलब क्या हुआ जब जलने वाली नहीं है जब से लाइटें लगी है कुल मिलाकर 10 दिन से ज्यादा नहीं जली होगी काम होने का हवाला देकर बिजली विभाग बातों को टाल देता है। श्रवण धाम की प्रधान पुजारी राजपति उर्फ बच्ची दास ने आज लाइट के बारे में अवगत कराया की विगत दिनों से लाइट नहीं जल रही हैं जिससे मंदिर पर रखा गया सामान सुरक्षित नहीं है। शाम होते ही अंधेरा छा जाता है,जैसे लोग कहते हैं एक बिजली विभाग बहुत बड़ा ही लापरवाह विभाग है। इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है। शाम होते ही यहां पर गजेड़ियों और शराबियों का बोल-बाला रहता है। श्रवण धाम चौकी प्रभारी और उनके साथ हमराह सिपाही रात भर अपनी ड्यूटी देते हैं।