शादी समारोह का ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत,बिलखते परिजन
अंबेडकरनगर। ई-रिक्शा पलटने से शादी समारोह से बाजा बजाकर लौट रहे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। दुर्घटना जलालपुर कोतवाली के सुरहुरपुर रोड पर स्थित सेठ राइस मिल के पास घटित हुई। जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी कुंदन पुत्र राजू 23 वर्ष अपनी टीम के साथ आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के बिशईपुर गांव में शादी समारोह में बाजा बजाने रविवार को गया था। सोमवार को बारात की विदाई होने के पश्चात वह अपने मंडली के साथ घर आ रहा था। वह अपनी बाइक मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में अपने मौसी के यहां खड़ा किया था। जिसे लेने टेंपो से वह सुरुहुरपुर जा रहा था। परंतु सोहगूपुर बाजार के पास उसका टेंपो खराब हो गया और वह लोग पैदल आने लगे। तभी मृतक युवक ने एक परिचित का ई रिक्शा बुलवाकर सुरहुरपुर जाने के लिए निकला। जब रिक्शा जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सेठ राइस मिल बड़ागांव के निकट पहुंचा ई रिक्शा अचानक पलट गया। जिसमें सवार सभी लोग दब गए । संभावना जताई जा रही है कि जहां ई रिक्शा पलटा है वहां एक बिजली का पोल लगा था जिससे वह टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज हेतु नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का अभी 2 वर्ष पूर्व शादी हुआ था जिसके कोई बच्चे नहीं थे तथा इसका एक बड़ा भाई मंदबुद्धि है इसके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।