शतायु मतदाताओं को एसडीएम ने वृद्ध दिवस पर किये सम्मानित
-
शतायु मतदाताओं को एसडीएम ने वृद्ध दिवस पर किये सम्मानित
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पूरी दुनिया में सौ वर्ष की आयु पार कर चुके वयोवृद्धों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जलालपुर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी से सुनील कुमार के नेतृत्व में समारोह का आयोजन करते हुए शतायु को प्राप्त हो चुके मतदाताओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र से 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को आमंत्रित कर भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से उनका सम्मान किया गया। सभी शतायु मतदाताओं को अंग वस्त्र, फलों की टोकरी तथा शतायु प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गयी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार नायब तहसीलदार हुबलाल समेत तहसील के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित इस दिवस को प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य दुनिया भर में प्रतिजनों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार भेदभाव उपेक्षा व दुर्व्यवहार को रोका जा सके और आम नागरिकों में वृद्धजनों के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु जागरूकता तथा जिम्मेंदारी पैदा की जा सके।