विवाहिता ने पति व जेठानी पर दर्ज कराया प्रताड़ना का केस
अंबेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर पति के जेठानी आदि के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण टांडा कोतवाली के गांव पिपरी मोहम्मदी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली के मोलनापुर गांव निवासी अनिल कुमार मिश्र ने अपनी बेटी सीमा मिश्रा का विवाह टांडा कोतवाली के गांव पिपरी मोहम्मदी निवासी कमलेश चौबे के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया था। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और पति कमलेश चौबे ने अदालत में विदाई का वाद दायर कर अपनी पत्नी सीमा मिश्रा को घर ले गया। एक हफ्ते तक मामला ठीक रहा उसके बाद पूरा परिवार परेशान करने लगा। बीते 24 नवंबर को विवाहिता के पति अनिल जेठ उमेश चौबे जेठानी अनुपम चौबे ने शाम 6 बजे मारपीट कर पुत्री को छीन लिया और घर के एक कमरे में बंद कर दिया। 25 नवंबर की सुबह उक्त लोगों ने फिर से मारपीट कर समस्त स्त्री धन रख कर घर से निकाल दिया। मारपीट में विवाहिता को काफी चोटे आई परिजनों ने धमकी दिया कि दोबारा आओगी तुम्हारी हत्या कर फेंक देंगे। जेठ ने मोबाइल छीन लिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।