विवाहिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
अंबेडकरनगर। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पुरी नहीं होने से नाराज ससुरालीजनो ने बहु के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। जब इतने से संतोष नहीं हुआ तो उसका स्त्रीधन छीन लिया और उसे चार चक्का से मायके के नजदीक छोड़ जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना में पति जेठ जेठानी के विरुद्ध दहेज मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार अहिरौली थाना के नगहरा गांव निवासिनी हिमांशी का विवाह 26 फरवरी को अयोध्या कोतवाली के भीखापुर देवकाली बाईपास निवासी दीपक चतुर्वेदी पुत्र हरि प्रसाद के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। विवाह में पिता ने हैसियत के अनुसार 151000 नकद,एक लाख रुपए खाता के साथ ही सोने का चैन अंगूठी घड़ी समेत अन्य सामान दिया था। विवाह के दिन ही ससुरालीजन बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पर अड़े रहें। बगैर बुलेट के विदाई को तैयार नहीं हो रहे थे। पिता की भिन्नते नात रिश्तेदारों के मनाने के बाद वे मुझे बिदा कर अपने घर ले गए। वहाँ पहुंचने पर दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिया जाता रहा। पति दीपक के साथ जेठ रोहित और जेठानी सुप्रिया बुलेट की मांग कर मारपीट कर कमरे में बंद कर देते। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे बुलेट दहेज में देने में असमर्थ थे। बीते 8 अगस्त 2024 को पति और जेठ जेठानी मारपीट कर बोलोरो वाहन से घर के पास मढ़हा नदी के पुल के पास छोड़ कर और धमकी देकर चले गए। इस दौरान कई बार पंचायत हुई किंतु बगैर बुलेट के ले जाने को तैयार नहीं हुए। महिला थाना प्रभारी ने विवाहिता की तहरीर पर पति जेठ जेठानी के विरुद्ध दहेज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।