विवाहिता की तहरीर पर दहेज लोभियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश और विवाहिता की शिकायत पर पति सास ससुर समेत अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मारपीट ,दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि 6 वर्ष पूर्व मेरी शादी विपक्षी अली असगर मोहल्ला जाफराबाद कोतवाली जलालपुर के साथ हुई थी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा और हम लोगों के संसर्ग से एक बच्ची भी पैदा हुई जो 4-5 साल की है। विपक्षीगढ़ दहेज लोभी व क्रूर है जो दहेज के लिए ताने मारने लगे तुम्हारे घर वाले ने भंगियों जैसा दहेज भी नहीं दिया है दहेज को लेकर आए दिन मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने लगे ससुराल के ही मोहल्ले में मेरा मायका है इसलिए मैं अपनी बेइज्जती बचाने के लिए चुपचाप रही लेकिन जब मामला गंभीर हुआ तो मां-बाप से बताना पड़ा मैं भविष्य को देखते हुए उसके मायके वाले कभी लाख कभी 50000,200000 देकर उन्हें शांत करते थे। इधर अगस्त 2024 के महीने में विपक्षी एक मुश्त 12 लख रुपए की मांग की जिसे मायके वालों को देना नामुमकिन था मांग ना पूरी होने से विपक्षी क्रोधित हो गए और झूठे इल्जाम लगाने लगाने लगे 29 अगस्त रात 2 बजे अली असगर उनके मां-बाप मूसा, रेहाना उसकी बहने जरीन, जूर्रियत व भाई मोहम्मद दानिश ने भद्दी भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकियां देते हुए तमाम इल्जाम लगाकर मारपीट कर घर से निकाल दिया अपने घर पहुंच कर मैं खुद सुलह समझौता की कोशिश की लेकिन प्रार्थी गण मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।