Ayodhya

विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

 

अंबेडकरनगर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेने और पासपोर्ट रखने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर की जांच शुरू कर दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना का है।जैतपुर थाना के मढवरपुर गांव निवासी मनोज गोस्वामी पुत्र त्रिभुवन लाल गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विदेश में नौकरी के लिए मऊ जनपद के कोपागंज थाना के कोपा गोहना राजभर बस्ती निवासी रामनयन राजभर पुत्र बुद्धू राजभर से बातचीत हुई।उसने बीजा दिलाने के नाम पर एक लाख 86 हजार 500 रुपए की मांग किया। प्रार्थी जालसाज के साझे में आ गया और जैतपुर थाना के नेवादा बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा से पिछले वर्ष अलग अलग तिथि पर उसके मोबाइल नंबर पर कुल 186500 रुपया भेज दिया। उसने अपने घर बुलाया और समस्त कागजात के साथ पासपोर्ट ले लिया। कहा कि घर जाओ जब बीजा और हवाई जहाज का टिकट आ जाएगा बुलाऊंगा। इस दौरान वह नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बार दिल्ली ले गया। अंतिम बार उसके खाता में 9 अक्टूबर 2024 में रुपया भेजा था।कई माह बीत जाने के बाद उक्त धोखेबाज और जालसाज विदेश नहीं भेजा।अब जब उससे रुपया और पासपोर्ट की मांग की जा रही है तो वह देने के बजाय आनाकानी कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!