वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज पाठक के पिता का निधन, 25 जून को सुबह 9 बजे दुर्बासा धाम में होगा अंतिम संस्कार
-
वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज पाठक के पिता का निधन, 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे दुर्बासा धाम में होगा अंतिम संस्कार
अम्बेडकरनगर। तहसील जलालपुर क्षेत्र के गांव विशुनपुरा के रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज पाठक के पिता की आकस्मिक मौत होने से शोक संवेदनाओं का ताता लग गया है।
ज्ञात हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज पाठक दशकों से समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अपना योगदान दे रहे है और वे वर्तमान में राजधानी लखनऊ में अपना निवास बनाये हैं। पंकज पाठक का अपने पैतृक निवास विशुन पूरा आवागमन बना रहता है। इनके पिता सभापति पाठक जिनकी उम्र 85 साल बताई जा रही है। पूरी तरह से स्वस्थ्य चल रहे थे।
अचानक सोमवार को तबियत में कुछ गड़बड़ी दिखाई पड़ी। परिजन उन्हें जब तक अस्पताल ले जाते उनकी सांसें थम गयी। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास क्षेत्र से लोगों के पहुंचने और उनके द्वारा शोक संवेदनाओं का ताता लगा है। इसके अलावा भाजपा नेता भी खबर पाकर जो जहां है वे पहुंचकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
परिवार के लोगों ने बताया कि कल दिनांक 25 जून 2024 को सुबह 9 बजे महर्षि दुर्बासा धाम स्थित घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा