वन्दे मातरम् अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव

अम्बेडकरनगर। शिवपुर, गयासपुर के मूल निवासी एवं राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को अनुराग्यम कला, साहित्य एवं संस्कृति फॉउंडेशन, नई दिल्ली (भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट द्वारा पंजीकृत) द्वारा वन्दे मातरम् अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। फॉउंडेशन के संस्थापक इंजीनियर सचिन चतुर्वेदी, सलाहकार प्रो. ख्वाजा मोहम्मद रफी, इंटरनेशनल आर्टिस्ट डॉ. धु्रव तिवारी, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर डॉ. तरुन माथुर तथा ममता रजक, दीपाली जैन एवं निधि बंसल द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान करते हुए डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव के शिक्षा, लेखन व साहित्य साधना सन्दर्भ में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का बखान किया गया। जैसा कि अभी हाल ही में इन्हें इंकलाब पब्लिकेशन, मुम्बई द्वारा देश भक्ति साझा संग्रह ऐसा देश है मेरा में प्रकाशित उत्कृष्ट रचना शहीद वन्दना के लिए भारत काव्य रत्न सम्मान भी प्रदान किया गया है।