Ayodhya

लोस चुनाव जीतने के लिए वोटरों को सहेजने में जुटे भाजपाई

  • लोस चुनाव जीतने के लिए वोटरों को सहेजने में जुटे भाजपाई

जलालपुर,अंबेडकरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी मतदाताओं के संपर्क में आने का कोई भी कर कसर नहीं छोड़ना चाह रही। लगातार आयोजनों के जरिए बीजेपी अपने वोट सहेजने में जुटी है। इसी कड़ी में जगह-जगह मतदाता सम्मेलनों के आयोजन के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही। इसी कड़ी में नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा जिला मंत्री नीरज अग्रहरि के संयोजन में महावीर प्रसाद स्मारक महाविद्यालय आसीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुभाष राय,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री पंकज वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र मौजूद रहे। वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से लोगों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष राय ने लोकतंत्र में वोट की अहमियत समझाई और नव मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर आशीष सोनी, अनुज सोनकर,विकास निषाद, राधेश्याम, दिलीप यादव, रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!