लोक आस्था के छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं ने घाटों पर की पूजा
टांडा,अम्बेडकरनगर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य दिया। छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ घाटों पर पहुंचे और घुटने तक पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल, गन्ना सहित पूजन सामाग्री और गाय के दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया। प्रकृति पूजन के महापर्व छठ के अवसर पर टांडा के सरयू तट स्थित हनुमानगढ़ी घाट,राजघाट,गोड़ियाना छज्जापुर घाट, महादेवा घाट ,एनटीपीसी कटरिया घाट,सहजौरा इल्तिफातगंज घाट समेत आस-पास के क्षेत्र में लोगों के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। टांडा के हनुमानगढ़ी घाट, राम जानकी घाट ,राजघाट समेत सरयू नदी के किनारे अन्य घाटों पर छठ पूजा का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन खरना पर गुड़ की खीर बनाई गई और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था पुलिस द्वारा की गयी वहीं लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित संस्था मानव विकास संस्थान के तत्वाधान में टांडा के हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क टी-स्टाल लगाकर चाय व बिस्कुट का वितरण किया गया। निःशुल्क टी-स्टाल का शुभारंभ भगवान सूर्य के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सत्संग प्रमुख श्यामबाबू, वरिष्ठ सभासद घिसियावन मौर्य, सभासद राकेश गुप्ता ने किया। इस दौरान सत्संग प्रमुख श्यामबाबू ने कहाकि ऐसे कार्यक्रम से लोगां के भीतर समाज सेवा की भावना जागृत होती है तथा ऐसे कार्यक्रम करने वालो को आत्मिक शकून मिलता है। कार्यक्रम में रामानन्द गुप्ता, आनंद कुमार सिन्धी ,प्रेम नारायण यादव आदि मौजूद रहे।