लक्ष्मी मूर्ति तोड़ने के मामले में आरोपियों पर पुलिस के संरक्षण का आरोप
अम्बेडकरनगर। थाना टाण्डा क्षेत्र के पुन्थर मौहरिया निवासी कन्हैया लाल चौहान ने गांव में लक्ष्मी गणेश को खण्डित करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि मूर्ति खण्डित करने वालों पर पुलिस का संरक्षण है। कन्हैयालाल ने भेजे शिकायत में अवगत कराया है कि गांव के रहने वाले सुनील चौहान व विनोद चौहान ने आधा दर्जन लोगों के साथ शराब के नशे में होकर लक्ष्मी मूर्ति को खण्डित कर दिया गया जिसे लेकर पिछले दिनों थाने में तहरीर दी गयी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। नतीजा यह हुआ कि आरोपियों ने एक जुट होकर हमला बोल दिया और यह कहते रहे कि जितनी बार शिकायत करोगे इसी तरीके से पिटाई होती रहेगी। आरोप है कि उक्त लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है थाने में कई मुकदमें जिसमें गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही की गयी है। मामले में समूची घटना पुलिस के संज्ञान में लाया गया लेकिन अभी तक गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी सुनील चौहान व विनोद चौहान पर पुलिस का संरक्षण है जिसके चलते इनके मनोबल काफी बढ़ गये है जो कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।