रेडीमेट की दुकान में सेंध लगाकर नकदी समेत लाखों का सामान उठा ले गये चोर

रेडीमेट की दुकान में सेंध लगाकर नकदी समेत लाखों का सामान उठा ले गये चोर
जलालपुर, अंबेडकरनगर। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से निपटने में नाकाम पुलिस अब घटना की एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी कर रही है। ताजा मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां कन्नूपुर निवासी अभिषेक सिंह की बडे़पुर बाजार में रेडीमेड की दुकान है।
विगत 9 सितंबर को हो रही मूसलाधार बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने दीवार में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए के कपड़े समेत बैटरी, इन्वर्टर, मोबाइल फोन तथा दराज में पड़े 7 हजार रूपया पर भी हाथ साफ कर दिया था। इस घटना की तहरीर तत्समय प्रार्थी ने में कोतवाली में दी थी जिस पर पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया गया था किंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी।
लगभग दो हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मामले का खुलासा करना तो दूर पीड़ित की एफआईआर तक दर्ज करने असमर्थ साबित हुई। अंततः पीड़ित दुकानदार की फरियाद पर तरस खाते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा बीते दिवस 20 सितंबर को चोरी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच प्रारम्भ कर दी गयी है।