Ayodhya

रेडिएंट एकेडमी में एनसीसी की स्थापना से छात्रों के पढ़ाई और अनुशासन में होगी वृद्धि-अखिलेश

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पढ़ाई तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा चुके कस्बे के प्रतिष्ठित रेडिएंट एकेडमी में एनसीसी बटालियन की इकाई की स्थापना स्वीकृति मिलने पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। बीते बुधवार को बटालियन मुख्यालय, एनसीसी भवन अयोध्या में विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ल को एनसीसी निदेशालय लखनऊ के इलाहाबाद ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 65 वीं बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके. सिंह द्वारा एनसीसी का स्थापना प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व कई चरणों में एनसीसी के अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था तथा सभी मानदंडों पर खरा उतरने के पश्चात विद्यालय में एनसीसी इकाई की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई। विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने कहा कि एनसीसी का स्थापित होने से न केवल विद्यालय की गरिमा में वृद्धि होगी बल्कि इससे छात्र छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन में भी वृद्धि होगी और देश प्रेम की भावना का भी संचार होगा। विद्यालय में एनसीसी कैडेट के सेलेक्शन हेतु आगामी 12 नवंबर को एनसीसी स्टाफ की निगरानी में मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट तथा फिजिकल फिटनेस टेस्ट करवाया जाएगा जिसमें सफल रहने के पश्चात छात्र-छात्राएं एनसीसी इकाई का हिस्सा बन सकेंगी। विद्यालय की इस उपलब्धि पर निदेशक गौरव कुमार, उप प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर दिलीप यादव, शैल द्विवेदी, जय नारायण पटेल, संगीता शर्मा व नौशीन इम्तियाज समेत सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!