राजेसुल्तानपुर क्षेत्र में संदिग्ध किन्नरों का आतंक, लोग हो रहे शिकार
-
राजेसुल्तानपुर क्षेत्र में संदिग्ध किन्नरों का आतंक, लोग हो रहे शिकार
राजेसुल्तानपुर,अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र में इस कदर संदिग्ध किन्नरों का आतंक छाया हुआ है। अभी तक दर्जनों लोग इनके शिकार हो चुके हैं जिसका जीता जागता प्रकरण सोमवार को देखने को मिला, जब बांसगांव के एक संभ्रान्त परिवार के यहां लड़का पैदा हुआ। स्थानीय अस्पताल में एंव उक्त स्थानीय निवासी के यहां लगभग आधा दर्जन किन्नरों का समूह कुछ अराजक तत्वों के शह पर आ धमके एवं खुलेआम नंगा नाच किया। गाली तक नवाजा एवं जबरदस्ती लगभग पन्द्रह हजार का सोने का टप एंव 2 हजार नगदी जबरदस्ती घर में घुसकर ले लिया। इसके बाद उक्त गांव में एक गरीब परिवार कहांर के यहां भी जा धमके जिसके यहां लड़के की शादी हुई है जबरदस्ती धमका कर डेढ़ हजार रूपया ऐंठ लिए और उक्त गरीब महिला रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोई भी ग्रामीण सामने आकर विरोध नहीं किया। यह तो एक छोटा उदाहरण है इन किन्नरों का आतंक तरौना बांसगांव, सांती, दुर्गाईत पुर, नूरावल, माधवपुर, भरौली, तुलसीपुर, त्रिलोकपुर आदि गांवों में इन कथित किन्नरों का आतंक पूरी तरह व्याप्त है।