रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा दान: बी.सी.पोलई (मुख्य जनरल मैनेजर एनटीपीसी)

-
तीस जवानों,अधिकारियों, कर्मचारियों, ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
टांडा(अम्बेडकरनगर) एनटीपीसी चिकित्सालय के द्वारा एनटीपीसी टांडा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उदघाट्न बी. सी.पोलई (मुख्य जनरल मैनेजर एनटीपीसी) ने फीता काटकर किया।अपने उद्बोधन में सी.पोलई ने कहा कि रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा दान है।रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं।
उन्होंने स्वयं रक्तदान करके कार्यक्रम की शुभारंभ किया, शिविर में डिप्टी जनरल मैनेजर प्रणव वर्मा ने भी रक्तदान किया,समस्त रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर शुभकामनाएं दी गई, एनटीपीसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर उदयन तिवारी ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया, इस अवसर पर एनटीपीसी के जनरल मैनेजर के.गंगोपाध्याय, असिस्टेंड मैनेजर उमा सिंह,संदीप कुमार,सीआईएसएफ के जवान भी उपस्थित रहे,
30 रक्तदानी निम्न है,
प्रणव वर्मा, के.गंगोपाध्याया, बी. सी. पोलाई,भुप सिंह, तेज सिंह,ए.के.सेनापति,रोशिया बाबू ,लालबाबू,लोहित सयकीय,के.नरेश, प्रमोद कुमार, एस.एस.राव,रविकांत कश्यप,पंकज सिंह, सनातन मलिक, धर्मेंद्र दास, पवन कुमार तोमर, पीयूष यादव, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, हनुमान प्रसाद,पंकज यादव, शेषनाथ यादव,अभिषेक, वशिष्ठ, प्रिंस शर्मा, जुनेद अहमद, मोहम्मद वसीम, राधेश्याम वर्मा, नें रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तकोष विभाग के डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित,काउंसलर दीपक नाग, रमेश कुमार,प्रीतम, गुलशन,जावेद अख्तर, गौरव, मो. आकिब,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।