Ayodhya

यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए छात्रों को सुरेशलाल ने बताये तरीका

 

अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 सन्निकट है। परीक्षार्थियों में इसकी तैयारी को लेकर प्रायः यह जिज्ञासा रहती है कि बचे हुए कम समय में अच्छी एवं विशिष्ट तैयारी करके श्रेष्ठ अंक अर्जन कैसे किया जाय। इस सन्दर्भ में राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज, के प्रधानाचार्य एवं विषय विशेषज्ञ (मनोविज्ञान तथा शिक्षा शास्त्र), जनपदीय हेल्प डेस्क, सुरेशलाल श्रीवास्तव द्वारा सुझाये गये 10 प्रभावकारी टिप्स परीक्षार्थियों को बेहतर अंक अर्जन में मद्दकारी हो सकते हैं। आइये जानें, क्या हैं ये टिप्स-परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे लिये गये सभी विषयों, प्रश्नपत्रों के अध्यायवार आवश्यक विन्दुओं का संक्षिप्त नोट्स तैयार कर लें, जिससे परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर जाने से पूर्व एक बार पुनः स्मरित कर सकें। परीक्षा की तैयारी के अभ्यास के लिए सभी विषयों, प्रश्नपत्रों का मॉडल प्रश्नपत्र समय प्रबंधन के साथ अवश्य हल कर लें तथा उसे विषय शिक्षक को दिखाते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्राप्त कर लें। परीक्षा कक्ष में बिना किसी हड़बड़ाहट के सहजभाव से प्रश्नपत्र में दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, तदनुसार ही प्रश्नपत्र को हल करें। प्रश्नपत्रानुसार प्रश्नोत्तर संख्या का सही-सही एवं स्पष्ट उल्लेख करें। किसी भी प्रश्नोत्तर के लिए समय का निर्धारण उसके अंक भार एवं निर्दिष्ट शब्द सीमा के मुताबिक करें। लेखन शैली सुस्पष्ट, प्रभावक हो। वर्णनात्मक प्रश्नोत्तर में प्रस्तावना तथा सारांश या निष्कर्ष में कोटेशन डालने,लिखने से उसकी गुणवत्ता बढ़ जाती है, जो अच्छा अंक हासिल करने में सहायक सिद्ध होती है। प्रत्येक प्रश्नोत्तर की समाप्ति पर कोई समाप्ति सूचक चिह्न अवश्य अंकित करें। वर्णनात्मक प्रश्नोत्तर का प्रारम्भ यदि वायें पृष्ठ से हो और समाप्ति दाहिने पर हो तो बेहतर होगा।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!