यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बेहतर अंक पाने वाले छात्रों के परिजनों में खुशी

अम्बेडकरनगर।शुक्रवार को हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा का परिणाम आने के बाद अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं के साथ परिजनों में खुशी का माहौल है। साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने पर लोगों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है । अंबेडकरनगर जिले द्वारा बनाई गई हाईस्कूल की टाप टेन की सूची में अदिति सिंह ने 96.67ःअंक प्राप्त करते हुए जिले में प्रथम स्थान वही अपूर्व ने 96.17ः अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया है। सूचित तिवारी ,अस्मित पांडे व शिवांशु ने 95.83ः अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं। वही जलालपुर ब्लॉक के भस्मा गांव के प्रधान राकेश यादव की पुत्री साक्षी यादव, आदित्य यादव व रिशिका गुप्ता 95. 5 0ः अंक प्राप्त किया है। दृष्टि सिंह 95.33ः श्रेयांशी मौर्य 95.17ः अंकित , साक्षी व शनि मिश्रा 95ः अंक प्राप्त किए हैं। अंबिका सिंह, अनुष्का यादव ,अभिनव कुमार व कशिश सोनी 94.83 अंक प्राप्त किए हैं। अस्मिता व अभिनव तिवारी 94.50ः कृष्ण प्रकाश, विवेक पटेल हिमांशु यादव व अखिल पाल 94.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सक्षम तिवारी 95ः अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है दूसरे नंबर पर 91.60ः अंक पाकर प्रतिका सिंह ने स्थान ग्रहण किया है जबकि दृष्टि सिंह ने 91.20ः अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है शुभम यादव 90.60 प्रतिशत मोहम्मद आरिब 90.60ः आस्था विश्वकर्मा 90.4 कौशल कुमार 90ः सर्वेश व रूबी ने 89.80 प्रतिशत तन्मय जायसवाल 89.4 मानसी कुमारी 89ः तथा विपुल यादव 88. 90ः अंक प्राप्त कर जिले की टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त किया है।इन विद्यार्थियों के अच्छे अंक प्राप्त करने पर स्कूल तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।इसी कड़ी में विद्येश्वर्य अकादमी सुरहुरपुर के छात्रा छात्राओं ने विद्येश्वर अकादमी सुरहूरपुर के हाई स्कूल के छात्र दिव्यांश यादव 546,600 प्रशांत राजभर 513/600 अमन 510/600 तनु यादव 484/600 इंटर विवेकमौर्य 398/500 अंजली राजभर 398/500 शीतल शर्मा 395/500 भूमि उपाध्याय396/500 आदि अनेक विद्यार्थी लगभग 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। प्रबंधक घनश्याम यादव ने बधाई और शुभकामना दी है।