Ayodhya

यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि की तहरीर पर चार के खिलाफ चोरी का अभियोग पंजीकृत

 

अंबेडकरनगर। यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि की तहरीर पर अज्ञात महिला पुरुष चारों के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बस में घटित हुई थी।अंबेडकरनगर जनपद में तैनात यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि आरती यादव ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ 18 अप्रैल की सुबह बस से अकबरपुर रोडवेज से बस संख्या यूपी 42टी 5638 से सुल्तानपुर जा रही थी। बस में भीड़ होने की वजह से वह अपना ब्रीफकेस चालक के बगल खाली स्थान पर रखकर पीछे खाली सीट पर जाकर बैठ गई। इस दौरान कई महिला पुरुष बस चालक के बगल बोनट पर बैठ गए और पूरे एरिया को घेर लिया। बस चलने के कुछ ही देर बाद तहसील तिराहा के पास ही उक्त संदिग्ध महिला पुरुष उतर गए। घर पहुंच ब्रीफकेश रखा दिए गया।जब 20 अप्रैल को अपना ब्रीफकेस खोला तो साड़ी के बीच में छोटी पर्स में रखा सोने का आभूषण गायब था। बस में बैठ ही संदिग्ध महिला पुरुष ने ब्रीफकेस से सोने का आभूषण चोरी कर लिया है। पुलिस ने जिला प्रतिनिधि की तहरीर पर अज्ञात महिला पुरुष चोरों के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई व जांच पड़ताल की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!