मॉडल शॉप की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को भू माफिया ने खुद ढहाया, को लेकर आवाम के स्वर मुखर ,काश ! डीएम साहब मालीपुर के और मामलों को लेते संज्ञान
-
मॉडल शॉप की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को भू माफिया ने खुद ढहाया, को लेकर आवाम के स्वर मुखर ,काश ! डीएम साहब मालीपुर के और मामलों को लेते संज्ञान
जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर बाजार से टूटहवा मोड़ स्थित लाखो रुपए की सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने स्वयं जेसीबी और मजदूर लगाकर अवैध निर्माण ढहा दिया। गांव निवासी पंचराम यादव ने निर्माणाधीन माडल शाप के आसपास की चिन्हित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर घर का निर्माण शुरू कर दिया था।
शिकायत और खबर प्रकाशित होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी की नाराजगी उपरांत उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को भेज जांच कराई। आख्या में अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद हल्का लेखपाल रविकांत तिवारी ने पुलिस को तहरीर दिया था जिस पर पुलिस ने आरोपी पंचराम यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पंचराम यादव ने बुधवार को मजदूर और जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण स्वयं ढहा दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि काश जिलाधिकारी द्वारा मालीपुर ग्राम पंचायत में तालाब ,पोखरा घूर गड्ढा व बंजर खाते की सरकारी जमीनों पर जिसे भू -माफियायों ने सालों से कब्जा किया है को संज्ञान लिया जाता तो शासन की मंशा का समाज में बेहतर संदेश होता |
लोगों का कहना है यही नहीं गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू -माफिया साहस भी नहीं करते | फिलहाल प्रशासन की इस कार्यवाही से मालीपुर के अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है |