मुर्गा काटने वाले दबंग ने मीट खरीदने गए दलित पर दर्ज कराया एफआईआर

अंबेडकरनगर। राजनैतिक रंजिश को लेकर मुर्गा काटने वाले दबंग ने मुर्गा का मीट खरीदने गए दलित के ऊपर चापर से हमला कर दिया। हमले में दलित घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित दलित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना अकबरपुर कोतवाली के कदनापुर में घटित हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली के कदनापुर गांव निवासी मंशाराम पुत्र खुशियाल दिनांक 10अप्रैल शाम को गांव के ही रहने वाले तथा मुर्गा काटने वाले फतेह मोहम्मद पुत्र बादुल्ला की दुकान पर मीट खान लेने गया था। आरोप है कि उक्त मीट काटने वाले दबंग फतेह मोहम्मद ने पुरानी राजनैतिक दुश्मनी के कारण जाति सूचक गाली गलौज देने लगा। मना करने पर मीट काटने वाले चापर से सिर पर मार दिया और पटक कर जानलेवा हमला कर दिया। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त जान से मारने की धमकी देता रहा। पुलिस ने पीड़ित दलित की तहरीर पर आरोपी फतेह मोहम्मद के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट एसटी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।