मुकदमें में सुलह के लिए दबाव बनाने में युवक को जान से मारने की धमकी
-
मुकदमें में सुलह के लिए दबाव बनाने में युवक को जान से मारने की धमकी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुकदमे में सुलह को लेकर रिस्तेदारी में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक को विपक्षी ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा दिये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी आशाराम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम डुहिया, कोतवाली टाण्डा निवासी है। प्रार्थी के साले का लड़का प्रिंस प्रार्थी के घर साथ रहकर पढ़ाई करता है। प्रिंस बाजार से घर वापस आ रहा था कि तभी गाँव के ही निवासी उपरोक्त प्रार्थी के साले के पुत्र प्रिंस को रास्ते में रोकर गाली-गलौज देने लगा। जब प्रिंस ने मना किया तो विपक्षी उपरोक्त ने कहा कि अपने फूफा से कह दो मुकदमें में सुलह कर लें नहीं तो तुम्हें मार कर नदी में फेंक दूंगा। प्रिंस ने कहा कि आप मुझसे क्यों कह रहो हो। मेरे फुफा से कहो तो इतना सुनते ही विपक्षी बगल में रखा बास उठाकर प्रार्थी के साले के पुत्र प्रिंस को मारने-पीटने लगा और धमकी देने लगा कि अगर इसकी सूचना अपने फूफा या थाने में दिया तो जान से ही हाथ धोना पड़ेगा। प्रार्थी ने उक्त सूचना डायल 112 दी पुलिस के वहां पहुंचने पर विपक्षी घर से बाहर ही नहीं निकला। डायल 112 के वापस आने के बाद विपक्षी उपरोक्त ने पुनः धमकी दिया है। शाम होने दो तब बताता हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। विपक्षी उपरोक्त की धमकी से प्रार्थी काफी हैरान व परेशान है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।